विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों तक पहुंचाने के अभियान की गुरुवार को शुरुआत हुई।
पहले दिन सिंथेसिस तथा स्नेहाशीष करियर प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित हुए। स्नेहाशीष कैरियर पॉइंट में जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित 16 विभागों की 35 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान यास्मीन, किशन कुमार, सृष्टि पंवार और नरपत सिंह को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान धर्मेंद्र श्रीमाली, अतुल गहलोत, तरुण सोलंकी, विनय थानवी मौजूद रहे। निदेशक सुरेंद्र सोलंकी ने आभार जताया।
वहीं सिंथेसिस में जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने सुजस मोबाइल ऐप तथा विभाग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे प्रचार प्रसार के बारे में बताया। जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी ने घर घर औषधि, विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में बताया।
इस श्रंखला में शुक्रवार को राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय तथा नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित होगा।