पूर्व मंत्री ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा: नफरत को मोहब्बत से मिटाने का किया आह्वान, जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा तेजरासर पहुंची।  इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जुड़कर देश से नफरत के माहौल को मिटाकर,आपसी भाईचारा कायम करने की अपील की।. पूर्व मंत्री ने देश में अमन चैन और प्यार मोहब्बत के साथ रहने का संदेश दिया ।


पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि नफरत को मोहब्बत से हराना है भाजपा ने देश को कंगाल करने,अपने कुछ चुनिंदा उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।  कांग्रेस पार्टी की नीति रही है कि सभी धर्म मिलकर आपसी भाईचारे के साथ रहे जिससे देश तरक्की के रास्ते पर चलें उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कांग्रेस से जोड़कर पार्टी को मजबूत करने और पोलिंग बूथ तक लाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया इस दौरान जगह जगह पूर्व मंत्री बेनीवाल व प्रधान लालचंद आसोपा का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया । बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत 4 वर्षों में करवाएं कार्यों व किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया ।

कार्यक्रम मे तेजरासर सरपंच जगदीश जाखड़ उपसरपंच काशीराम तावणिया उपसरपंच नौरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल जीएसएस चेयरमैन बद्रीराम बेनीवाल लूणकरणसर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरलाल मेघवाल

शेरेंरा मंडल अध्यक्ष सुखराम गोदारा नापासर मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक गुसाईसर मंडल अध्यक्ष मूलाराम जाखड़ राजेरा सरपंच चोरुराम गोदारा मालासर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अर्जुनराम कुकणा रामचंद्र जाखड़ संपत जाखड़ युवा कार्यकर्ता रामनिवास जाखड़ मांगीलाल गोयल कन्हैया लाल धरट जेठाराम सारण नानूराम मेघवाल परमेश्वर लाल तावणिया हीरालाल गाट बाबू खा सोहनलाल सोनी तोलाराम घिटांला भागीरथ सारण रामदयाल गोदारा समन्वयक सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।