इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना : दूसरे दिन 37 आवेदकों के खातों में हस्तांतरित की ऋण राशि

File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए मंगलवार को एसबीआई और बीओबी द्वारा शिविर आयोजित किए गए। अग्रणी जिला प्रबंधक वाई.एन. व्यास ने बताया कि एसबीआई द्वारा रासमैक परिसर में तथा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सादुलगंज शाखा में शिविर आयोजित किए गए। एसबीआई के शिविर में 262 आवेदक पहुंचे। इनमें से 122 आवेदन स्वीकृत किए गए।

वहीं 34 आवेदकों के खाते में 15 लाख रुपए ऋण के हस्तांतरित किए गए। वही बैंक ऑफ बड़ौदा के शिविर में 146 आवेदक पहुंचे। इनमें से रुपए के 44 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 3 आवेदकों के खाते में डेढ़ लाख रुपए हस्तांतरित कर दिए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गंगाशहर रोड स्थित शाखा में शिविर आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के लंबित आवेदनों के बैंक वार शिविर सोमवार से प्रारंभ हुए। पहले दिन 146 आवेदन स्वीकृत करते हुए 92 आवेदकों के खातों में 37 लाख रुपए हस्तांतरित किए गए थे।