गहलोत सरकार ने पेश किया सर्वहितकारी व विकास वाला बजट

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में बजट जारी किया गया। सभी वर्ग के हितो को देखते हुए अब तक का सबसे शानदार बजट जारी किया। राज्य सरकार ने बजट में बढ़ती महंगाई की मार को कम करते हुए उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 500 रु. में गैस सिलेंडर देने, फ्री बिजली की सीमा 50 से 100 यूनिट करने, चिरंजीवी योजना की सीमा 10 से 25 लाख की गई जिससे गरीब जनता को गंभीर बीमारियों के ईलाज कराने के लिए बड़ा आर्थिक संबल प्रदान किया। 30000 सफाई कर्मचारीयों को रोजगार देकर निचले तबके को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कदम उठाया। महिलाओं को रोड़वेज किराये में अधिकतम 50 प्रतिशत तक की छूट, गरीबो को राशन कीट, किसानो को 2000 यूनिट बिजली की घोषणा से 11 लाख किसानो को सीधा फायदा पहुंचाना, इस प्रकार की अनेको घोषणाओं से सभी वर्ग व समुदायो को सीधा फायदा होगा।
नोखा क्षेत्र में आने वाले सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय बनाने की घोषणा की, जिससे नोखा क्षेत्र के किसानो को बड़ा लाभ होगा। नोखा ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्न्त किया गया। नोखा ग्रामीण के मुकाम क्षेत्र के उप पशु चिकित्सा को पशु चिकित्सा में क्रमोन्न्त करना, उड्सर में 33 केवी जीएसएस की स्वीकृति, गोदारों की ढाणी, हंसासर से देसलसर वाया खारा-कुदसू-हिंयादेसर 20 कि.मी. डामर सड़क (लगभग 8 करोड़ लागत) की बजट में घोषणा की गई। पलाना-बरसिंहसर-लालमदेसर-पिथरासर- जयसिंहदेसर-मगरा-मुंजासर-सियाणा डामर सड़क का नवीनीकरण के साथ ही अनेको घोषणाएं क्षेत्र के विकास के लिए की गई।
बीकानेर में म्यूजियम सर्किल से बीछवाल वाया दीनदयाल उपाध्याय सर्किल-उरमूल सर्किल (11 कि.मी.) तक की सड़क का नवीनीकरण करने के लिए बजट में घोषणा की गई। नगर निगम, बीकानेर में 50 कि.मी. सड़क के नवीनीकरण के लिए भी बजट पारित किया गया। सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर में पृथक इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की स्थापना साथ ही ईएनटी विभाग के सुदृढ़ीकरण करने, 15 करोड़ रुपए की लागत से ईसीएमओ मशीन लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इससे स्पष्ट है कि राज्य के साथ ही बीकानेर जिले के विकास व सभी के हितो को ध्यान में रखते हुए अब तक का सबसे शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है।