चुनावी नही आम जनता को समर्पित बजट

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान की नई सुबह का बजट आज पेश किया आज तक का सबसे शानदार बजट पेशा हुआ हैं हर वर्ग का ध्यान रखते हुवे बजट पेश किया गया हे जादूगर की जादूगरी साबित हुई पूरा बजट जनता को समर्पित कर के आपने जन नायक होने का धर्म निभाया हैं मुफ्त 100 यूनिट बिजली किसानों के लिए बिजली मुफ्त न्यू कालेज न्यू स्कूल न्यू महाविद्यालय गैस सिलेंडर 500 रुपए चिरंजीवी योजना 25 लाख तक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए फंड हर बीकानेर शहर की जनता के लिए सड़कों के लिए नई गर्ल्स कालेज नया थाना दिया है साथ ही आस पास के क्षेत्र में बस स्टेंड नई मंडी की घोषणा करना हमारे क्षेत्र के विधायकों का मान बढ़ा है आम इंसान के लिए सुविधा देने वाला बजट हे मेरा मानना हैं ये भारीय जनता पार्टी के मुंह पर तमाचा हैं जो ये नहीं चाहते थे मुख्यमंत्री बजट पेश करे महंगाई की मार से बचाने वाला बजट जनता के लिए खुशियों का बजट हे