विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बजट प्रतिक्रिया दिनांक 10 फरवरी 2022 राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने से संविदा कर्मचारी शोषण मुक्त होंगे वह पुरानी सेवा को वरिष्ठता में शामिल करना अच्छी बात है लेकिन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय वह महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय वेटरनरी कॉलेज सहित विभिन्न विभागों में वर्षों से लगे ठेका कर्मचारियों को नियमितीकरण या संविदा में कन्वर्ट नहीं कर इन ठेका कर्मचारियों को इस बजट से घोर निराशा हुई है साथ ही सीएम द्वारा पीएम को भी सभी केंद्रीय कर्मचारियों को ops का लाभ देने की मांग भी स्वागत योग्य कदम है।
1995,1996 में के बाद किसी कर्मचारी को कोई भी पदोन्नति नहीं मिली है उसे पदोन्नति देने व लांगरिया को वेतन 15% बढ़ाने सहित अनेक अनेक अच्छी-अच्छी घोषणाये की गई है। लेकिन आशंका है चुनाव नजदीक है समय कम है वह घोषणाएं पूरी कैसे होगी? सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भरोसा था कि हमारी वर्ग के लिए भी कुछ लाभकारी प्रावधान होंगे लेकिन निराशा हाथ लगी 1992 से सहायक कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगी है स्कूलों कॉलेजों सहित अनेक राजकीय विभागों में लगभग 60000 से भी अधिक पद रिक्त है इस वर्ग की भर्ती का प्रावधान इस बजट में ना होने से बेरोजगारों को भी घोर निराशा हाथ लगी है।