विभिन्न स्थानों पर बजट का किया लाइव प्रसारण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को प्रस्तुत किए वर्ष 2023-24 के बजट को जिले भर में विभिन्न स्थानों पर लाइव देखा गया। जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ई-मित्र प्लस के माध्यम से बजट भाषण का लाइव प्रसारण किया गया। बीकानेर पंचायत समिति में विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न कार्मिकों और ग्रामीणों ने बजट का सीधा प्रसारण देखा। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. जीपी सिंह के नेतृत्व में पांच स्थानों पर लाइव प्रसारण हुआ। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्रताप सभागार, राजीव गांधी स्मार्ट रूम, युवा विकास केन्द्र, आयूएसी और लैंग्वेज लैब में बजट का प्रसारण देखा।


इसी प्रकार स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों ने बजट को अवलोकन किया। नगर निगम में पार्षदों, सफाईकर्मियों और अन्य कार्मिकों ने बजट देखा। रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित गांधी दर्शन शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने बजट का सीधा प्रसारण देखा। वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅम्र्स के माध्यम से इसका लाइव प्रसारण देखा गया।