विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर की ओर से ग्रामीण हाट में आयोजित दस दिवसीय वूलन एक्सपो का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, के अध्यक्ष गोरधन राईका थे।
राईका ने स्टॉल्स धारकों, भेड़ पालकों, नृत्य व संगीत में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों तथा कार्मिकों क प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
वूलन एक्सपो के समापन समारोह में ऊनी उत्पादों की खरीदारी की तथा राजस्थानी थाली में देशी खाने के साथ फूड जोन में कॉन्टीनेन्टल भोजन का भी खूब लुत्फ उठाया गया। मंच संचालन श्री अमजद शेरखानी ने किया। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, मेला प्रभारी व सहायक निदेशक अतुल शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व उद्योग प्रसार अधिकारी पूजा शर्मा, उद्योग प्रसार अधिकारी सोहन लाल जाट, शेर सिंह तंवर, युगेश दत गौड़, रविन्द्र कुमार स्वामी, पंकज तेजी, नरेन्द्र सिंह ओली, शमनीष सुथार तथा रवि कुमार आदि उपस्थित थे।