ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें युवा – शिक्षा मंत्री

प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी के लिए कोचिंग प्रारंभ


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘सृजन भविष्य का’ के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी के लिए गंगाशहर में रविवार को कोचिंग क्लासेज की कार्यशाला प्रारंभ हुई।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर एजुकेशन हब के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। यहां के स्कूलों और विश्वविद्यालयों सहित उच्च शिक्षा के केंद्रों ने शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। टीवी और मोबाइल से दूर रहें तथा संयमित दिनचर्या अपनाएं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए युवाओं को सतत मेहनत की जरूरत होती है।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के विकास को दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कोचिंग संचालकों द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत की जा रही पहल को सराहनीय बताया और कहा कि यह दूसरों के लिए प्रेरणादाई है। युवा, कोचिंग के दौरान पूर्ण गंभीरता से ज्ञानार्जन करें और व्यवहारिक जीवन में इसका उपयोग करें।
कोचिंग संचालक अखाराम चौधरी ने आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी।