युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास विषयक प्रशिक्षण : युवाओं से जुड़े विषयों पर हुआ मंथन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी के सहयोग से स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के सभाकक्ष में दूसरे दिन एडवोकेट जगदीश रैण ने भारतीय सविधान के मूल कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में बताया।   उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। युवा परिवर्तन के संवाहक हैं। डॉ ऋचा पंत ने कृषि के बारे में जानकारी दी। कृषि के भंडारण व उपचार के बारे में बताया और कहा कि कृषि के क्षेत्र में हम अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक प्रो. आरके वर्मा ने युवाओं को वैज्ञानिक कृषि के बारे में बताया  और कहा कि वैज्ञानिक तरीके से कृषि करके अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश ने स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में रविंदर पंडित ने युवा मंडल के गठन के बारे में बताया। कार्यक्रम में छोटू राम पूनिया, दीपेश सिंह, प्रेम कुमावत आदि उपस्थित रहे।