अधिशाषी अभियंता ने किया औचक निरीक्षण जताई नाराजगी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महात्मा गांधी नरेगा के अधिशाषी अभियंता राम निवास शर्मा ने गुरुवार को बीकानेर पंचायत समिति का औचक निरीक्षण किया व विकास अधिकारी से मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के तहत दिए जाने वाले औजार भत्ते के भुगतान को शीघ्र करवाने की बात कही। उन्होंने पंचायत समिति के मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया व कार्मिकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। तकनीकी शाखा की गुणवत्ता नियंत्रण लैब का उपयोग लंबे समय से नहीं होने व मशीनरी का सही इस्तेमाल न होने को गंभीरता से लिया और लेब में स्थापित सीटीएम मशीन को शीघ्र ठीक करवाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अतिरिक्त 25 दिन रोजगार दिलवाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मनरेगा में पंचायत समिति की 11 पंचायतों में ही श्रमिक नियोजन पाया गया। इसमें सुधार के निर्देश दिए।