विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणाएं क्षेत्र में सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 507 हैड, 1 केएम से महादेववाली तक की 10 किलोमीटर सड़क के लिए 4 करोड़, खाजूवाला से एमडीआर 296 वाया 30 पावली 40 केवाईडी अलदीन भागु फाटा तक की 32 किलोमीटर सड़क के लिए 18 करोड तथा खाजूवाला से 7 केएनडी 365 हेड जिला सीमा तक 23.7 किलोमीटर सड़क के लिए 15 करोड़ रुपए की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे सरहदी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को राहत मिलेगी तथा वे सुगमता से आवाजाही कर सकेंगे। उन्होंने खाजूवाला में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय खोले जाने की घोषणा पर भी प्रसन्नता जताई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने पूगल को 132 केवी जीएसएस और खारा को अग्निशमन केंद्र की सौगात दी है। यह घोषणाएं भी आमजन के लिए फायदेमंद होंगी। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना लागू करने तथा क्षेत्र की नई ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पशु चिकित्सा उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की घोषणा को भी ग्रामीणों के लिए लाभदायक बताया है।