ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्री पर्व पर ध्वजा रोहण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रजापिता ब्रह््माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में शनिवार को ध्वजा रोहण, महाशिवरात्रि प्रवचन सहित विविध कार्यक्रम हुए परमात्मा शिव की झांकी सजाई गई है। शिव जयंती से संबंधित श्लोग्न व पोस्टर तथा ध्वज लगाएं गए है। ब्रह््मकुमार हंसमुख भाई ने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक व धार्मिक महत्व बताया।


वीर हनुमान वाटिका
शास्त्री नगर की वीर हनुमान वाटिका के शिवालय में पूर्व पार्षद छाया गुप्ता व सचिन गुप्ता के नेतृत्व में अनेक कॉलोनीवासियों ने पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया। मंदिर में विभिन्न तरह के फूलों की सजावट की गई।
आदर्श विद्या मंदिर, किसमी देसर का वार्षिकोत्सव 19 को
आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक, किशमीदेसर का वार्षिकोत्सव रविवार को दोपहर एक बजे बांठिया स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा।


स्कूल के व्यवस्थापक मेघराज टाक ने बताया कि मुख्य अतिथि उद्योगपति शिव कुमार सारड़ा, विशिष्ट अतिथि पार्षद सुमन छाजेड़, उप निदेशक अभियोजन राजेन्द्र तंवर, पूर्व पार्षद व एडवोकेट ख्ुराम दावां होंगे। अध्यक्षता श्री मुरली मनोहर गौशाला भीनासर के ट्रस्टी दुर्गा प्रसाद मीमाणी करेंगे।
पेयजल की समस्या से झूझ रहे मोहल्लावासी, अधिकारी कर रहे है अनदेखी
पारीक चौक में ट्रांसफार्मर वाली गली में सड़क निर्माण व विद्युत लाइन को ठीक करवाने के लिए खोदी गई सड़क से करीब डेढ़ सौ फीट की पाइप लाइन टूट गई। पुरानी व क्षतिग्रसत होने, उसकी सप्लाई को काट देने से एक सप्ताह से लोगों को पेयजल की समस्या से झूंझना पड़ रहा है।
क्षेत्र के पार्षद सुशील कुमार व्यास, महेन्द्र पारीक, श्याम सुन्दर सुथार, सहित मोहल्ले के लोग पुरानी पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन डालने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं से एक सप्ताह से गुहार कर रहे है लेकिन वे ठेकेदार को समय नहीं होने का बहाना बनाकर लोगों को पेयजल के लिए तरसा रहे हैं। विद्युत लाइन के गड्ढे खुले होने के कारण पुरानी पाइप लाइन में पानी के रिसाव अधिक होने व करंट से होने वाली दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पाइप लाइन को काट दिया गया। नई पाइप लाइन की स्वीकृति उच्चाधिकारियों ने दे दी लेकिन एक्शन, एईएन व अन्य अधिकारी एक सप्ताह से टालमटोल कर लोगों को पेयजल के लिए परेशान कर रहे है। पाइप लाइन व अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने के बाद हुए खड््डों को भी नहीं भरा गया है। मोहल्लावासियों ने जिला कलक्टर व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं से पाइप लाइन डलवाने, विद्युत लाइनों के खड््डे भरवाने व सड़क का निर्माण कार्य शीध्र करवाने की मांग की है। पार्षद व मोहल्लेवासियो ने बताया कि रविवार को पाइप लाइन नहीं डालने पर रास्ता रोको, अधिकारियां का घेराव आदि आंदोलन किए जाएंगे।