शाकद्वीपीय समाज के केएसबी ग्रुप ने चलाया अभियान,दुकानो पर लगाये स्टिकर,बिना मास्क वालो को समझाया और मास्क किये वितरित
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट,और भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट(केएसबीग्रुप)के संयुक्त अभियान के तहत कोरोना संक्रमण को रोकने और लोगो को जागरूक करने के तहत आज बीकानेर के प्रमुख बाजारों में दुकानों पर स्टिकर लगाए गए और बाज़ारो में घूम रहे बिना मास्क के लोगो को मास्क लगाने हेतु निवेदन किया गया साथ ही जिनके पास मास्क नही थे उन्हें मास्क वितरित किये गए और हिदायत दी गयी कि बिना मास्क घर से बाहर नही निकलेंगे
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने आम लोगो को समझाते हुए कहा कि मास्क नही लगाकर हम अपनो की और खुद की जान को जोखिम में डाल रहे है बेवजह घर से बाहर ना निकले और जरूरत पड़ने पर ही एक व्यक्ति सामान लेने आये ना कि झुंड बनाकर बाज़ारो में घूमे| मास्क ना लगाने की बात कहने वाले शख्स को मैया ने कहा कि संक्रमण रोकना हमारा काम है सरकार के भरोसे ना रहे खुद जागरूक होंगे तभी ये संक्रमण रुकेगा|
शाकद्वीपीय बन्धु चैरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि लोगो की लापरवाही बढ़ती जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है
पार्षद दुलीचंद सेवग और कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक ने कहा कि अगर हम खुद अपने जान की परवाह नही करेंगे तो दोष किसी और को कैसे दे सकते है इसलिए आवश्यक है कि पहले खुद का बचाव करे
वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक और श्रीलाल सेवग ने दुकानदारों को स्टिकर लगाते हुए हिदायत के साथ निवेदन किया कि बिना मास्क ना तो आप दुकान में बैठे ना ही बिना मास्क वालो को सामान दे
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि जिला प्रशासन की प्रेरणा से चालू किया गया यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और लोगो को जागरूक किया जाएगा
आज कार्यक्रम में पार्षद अनामिका शर्मा, मोनू सेवग, केईएम रोड व्यापार मंडल सचिव जतिन यादव,आशा शर्मा,जितेंद भोजक,खुश,सविता,नरेन्द्र,अभिषेक, निशा पुलकित ने सहयोग करते हुए स्टिकर लगाने का कार्य किया