स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइण्ट द्वारा रीट दोनों लेवल की टैस्ट सीरीज रविवार से प्रारम्भ: एक्जाम पैटर्न के आधार पर आयोजित होगी सीरीज

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। पंडित धर्म कांटे के ठीक सामने वाली रोड़ पर देव टेण्ट हाऊस (ओल्ड शिक्षा भारती स्कूल) परिसर में संचालित शहर की अग्रणी कोचिंग संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइण्ट में रीट लेवल प्रथम एवं सैकण्ड की 10 टैस्ट की सीरीज दिनांक 11 अप्रेल दोपहर 1 बजे से शुरू हो रही है।

सुरेन्द्र सोलंकी : निदेशक स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइण्ट

संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि इस टैस्ट सीरीज का शुल्क नाम मात्र रखा गया है, 10 आॅफलाइन टैस्ट सीरीज का शुल्क महज 550 एवं ऑनलाइन टैस्ट सीरीज का शुल्क 250 रू. निर्धारित किया गया है। सोलंकी ने कहा कि इस टैस्ट सीरीज में अन्य कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी भी भाग ले सकते है। यह टैस्ट सीरीज ओएमआर शीट पर आयोजित कि जाएगी । और पेपर भी मुख्या परीक्षा को आधार मानकर बनाया जाएगा। इस सीरीज के बारे में सुरेन्द्र सर के नम्बर 89490 87576 पर संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।