फील्ड एपिडेमियोलॉजी पर वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में नीलम प्रताप सिंह ने की शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। फील्ड एपिडेमियोलॉजी प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय पर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, दिल्ली व सेंटर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर स्वास्थ्य विभाग के एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने जिले का परचम लहराया। 21 से 24 फरवरी तक आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ ने मौसमी बीमारियों के ऑउट ब्रेक की जांच व सर्विलांस पर अपने विचार रखे। प्रदेश से 7 विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।