विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री नि:शुल्क चिरिंजीवी योजना में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा से राज्य सरकार द्वारा बनाये गए संविदा सेवाओं के तहत अपनी निविदा सेवाएं शामिल करने को लेकर स्वास्थ्य मार्गदर्शकों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला, संघठन के जिला अध्यक्ष दीपक गौड़ ने बताया की राजस्थान कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के स्वास्थ्य मार्गदर्शको जो कि सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में इस योजना में लगे हुए 1200 कार्मिक जिनका पदनाम स्वास्थ्य मार्गदर्शक है, चिरजीवी योजना की प्रगति इस योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले मरीजो के क्लेम पास होने पर निर्भर है और यह क्लेम पास करवाने का मुख्य काम इन स्वास्थ्य मार्गदर्शको द्वारा ऑनलाइन किया जाता है साथ ही प्रत्येक मरीज को और इनके साथ आने वाले अटेंडर्स को इस योजना की पूरी जानकारी दे कर इस योजना के प्रचार-प्रचार का कार्य भी स्वास्थ्य मार्गदर्शक के जरिये किया जाता है.
वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समस्त विभागों के संविन्दा कर्मियों को सविन्दा रूल्स 2022 में लिया गया लेकिन आक्षर्य की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की चिरंजीवी योजना के कार्मिको को संविन्दा कैडर से बाहर रखा गया। बजट 2023-24 में भी मुख्यमंत्री जी द्वारा चिरंजीवी योजना का विस्तार करते हुए बीमा 25 लाख का किया गया लेकिन इस योजना में लगे कार्मिकों के हित में किसी तरीके की घोषणा नहीं की गई। माननीय द्वारा ये चुक नही हो सकती एसी हम कार्मिको की सोच है इसलिए आज भी कुछ हो सकता है अगर इस पत्र में लिखी हर बात से मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया जाये।
प्रतिनिधि मंडल मे मूमल कुमारी संजय नाई, दिव्या मारू, कमलेश, शालिनी, जीतू आदि शामिल थे।