बीकानेर को कोविड वैक्सीन की 20,000 डोज मिलने से फिर बनेगी रफ़तार :सोमवार को 41 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

Covid Vaccine

29 बूथों पर 3,101 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले को सोमवार तक कोविशील्ड वैक्सीन की 20,000 डोज मिल जाएगी। निदेशालय जयपुर से मिलने वाली इस राहत की वैक्सीन से बीकानेर में टीकाकरण फिर से जोर पकड़ेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के अथक प्रयासों से जिले को कोवैक्सीन की 10,000 डोज मिली थी जिससे रविवार के दिन भी टीकाकरण को सुचारु रखा गया। अब 20,000 कोविशील्ड डोज मिलने से आगामी दिवसों में अधिकाधिक सत्र लगाकर टीकाकरण का लाभ आमजन को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को 29 बूथों पर 3,101 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। इनमें अधिकांश शहरी डिस्पेंसरी व आउटरीच वैक्सीनेशन कैंप शामिल रहे। 2,777 व्यक्तियों को वैक्सिन की पहली जबकि 324 को दूसरी खुराक दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गंगाशहर के अरुणोदय विद्या मंदिर में  में आयोजित टीकाकरण शिविर में सर्वाधिक 410 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।

सोमवार को 6 निजी अस्पतालों सहित 41 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण चलेगा।
भीनासर स्थित ओसवाल पंचायत समिति, चौखूंटी रेलवे क्रॉसिंग के पास सरस्वती शिक्षा मंदिर, नथूसर बास में हनुमान मंदिर, जेएनवी कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट व किसमीदेसर के गौरो जी का कुआं स्थित भैरू जी के मंदिर में आउटरीच टीकाकरण शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।