किताबों के साथ सड़क सुरक्षा का पाठ भी आवश्यक- डॉ. गुप्ता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आरएलजी संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिडमलसर सिपाहीयान मे सड़क सुरक्षा विषय पर बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें संस्थान द्वारा पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई |
संस्थान अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान की पहल की गई है जिसमें युवा पीढ़ी को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है | शाला प्रधानाचार्य साक्षी यादव ने सभी बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने को प्रेरित किया| इस अवसर पर बच्चों ने भाषण व पोस्टर द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी|
पोस्टर प्रतियोगिता में कोमल प्रथम व सिमरन द्वितीय स्थान पर रही व भाषण प्रतियोगिता में मयंक प्रथम नेमीचंद द्वितीय स्थान पर रहे| संस्थान द्वारा विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया|
शाला उप प्रधानाचार्य कमलेश ढाका ने सभी को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई| कार्यक्रम में नीति शर्मा, मल्लिका सपरा, ओंकार सिंह भाटी, जयपाल कुकना, महेश किराडू की महत्वपूर्ण भूमिका रही|