विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला स्तरीय एमटीपी कमेटी की बैठक शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कमेटी के मनोनीत सदस्य मुरलीधर खत्री, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. योगेन्द्र तनेजा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. राजश्री चालिया, जिला पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के समन्वयक महेंद्र सिंह चारण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिले में एमटीपी अधिनियम के तहत सुरक्षित गर्भपात के लिए पंजीकृत एमटीपी केन्द्रों पर एक्ट की पालना सुनिश्चित करवाने पर चर्चा हुई। साथ ही नए आवेदनों पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अधिनियम के अनुसार निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने पर पंजीकरण की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
मुरलीधर खत्री ने अवैध गर्भपात के खिलाफ व्यापक कार्यवाही करने का सुझाव दिया गया। डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने कहा कि एमटीपी एक्ट के प्रावधान अनुसार समस्त पंजीकृत केन्द्रों पर कार्य सुनिश्चित हो। उन्होंने समय-समय पर व्यापक निरीक्षण का सुझाव दिया।
जिला पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठके समन्वयक चारण ने जिले में अवैध गर्भपात के कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों अथवा संस्थानों के विरूद्ध अधिनियम के अनुसार कार्यवाही करने की बात कही। एमटीपी पिल्स के अवैध भण्डारण, खरीद और विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्य करने की रूपरेखा के बारे में बताया।