आजादी का अमृत महोत्सव :  ‘स्वतन्त्रता संग्राम और हमारे युवा’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुधवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में जलियांवाला बाग दिवस के अवसर पर मंगलवार को ‘स्वतंत्रता संग्राम और हमारे युवा’ विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। वहीं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। जिला स्तर पर राजीव गांधी सूचना केंद्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष, डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ जी.पी. सिंह एम एस कॉलेज प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित हुए। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 150वी जयंती वर्ष तथा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर ‘सर्व समाज की भूमिका शांतिपूर्ण प्रदेश के लिए’ विषय पर सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।