विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में Universal Health Coverage लागू करने की बजट घोषणा की अनुपालना में दिनांक 01.05.2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत की गई। जिसके तहत वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 में सम्मिलित परिवारों के साथ-साथ जिले के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिकों एवं लघु सीमान्त कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। इस अतिरिक्त जिले के अन्य परिवार प्रीमियम राशि 850/- का भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते है।
मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आमजन तक इस योजना का लाभ अधिकाधिक संख्या में पंहुचाने एवं पंजीकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 10.04.2021 से 30.04.201 तक प्रत्येक राजस्व ग्राम/वार्ड/ग्राम पंचायत में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा दिनांक 15.04.2021 को अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी/ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/ई-मित्र की ड्यूटी लगाई जाकर अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करवायें जायेंगे। जिसके संबंध में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा दिनांक 13.04.2021 जिले के ई-मित्र धारकों के साथ साफ्ट विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद स्थापित कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजनान्तर्गत अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कर लक्ष्यों की पूर्ति बाबत् निर्देश दिये गये।
साथ ही उपखण्ड अधिकारी कुचामन की अभिशंषा पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजनान्तर्गत आयोजित शिविरों में लापरवाही/अनियमितता करने वाले ई-मित्र कियोस्क धारकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अनुसार K24037016 (भंवर लाल, रणवां), K11291959 (नरेश पोषक, उगरपुरा), K112130471 (देवी लाल कुमावत, उगरपुरा), एवं K11265699 (बाबु लाल कुमावत, भगवानपुरा) की ई-मित्र सेवाएं अस्थायी तौर पर बन्द कर दि गयी है।