विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को गंगा बाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा मिले, इसके मद्देनजर सभी स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लैब का अधिकाधिक उपयोग बच्चों के बौद्धिक विकास में किया जाए।
उन्होंने बताया कि इस बजट में प्रदेश के 4 हजार से अधिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। वहीं जिले में वर्तमान में 405 आईसीटी लैब संचालित हैं। उन्होंने लैब का निरीक्षण किया तथा स्कूल के विकास में योगदान देने वाले भामाशाह का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ. विजय शंकर आचार्य, समसा के एडीपीसी गजानंद सेवग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा, स्कूल प्राचार्या ज्योति स्वामी, उप प्राचार्य दिनेश कुमार आचार्य चिरंजीलाल तिवाड़ी तथा पीओ कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे। आईसीटी प्रभारी बाबूलाल सारण ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।