ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत में 144 लाख रुपये की लागत से 4 नए ट्यूबवेल स्वीकृत

ग्राम मोटावता, झझू, अक्कासर एवं खींदासर में होगा ट्यूबवेल निर्माण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वा. अभि. विभाग ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 4 नवीन ट्यूबवेल निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।


ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, इन ट्यूबवेल निर्माण के लिए 144 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। इनमें ग्राम मोटावता में 36.81 लाख रुपये, झझू में 37.56 लाख, अक्कासर में 41.21 लाख तथा खींदासर में 29.17 लाख रुपये की लागत से यह ट्यबवेल निर्माण किये जाएंगे।


इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री महेश जोशी का आभार व्यक्त किया है। मंत्री भाटी ने बताया कि आगामी ग्रीष्मकाल में क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो सके, इसके लिये वे निरन्तर प्रयासरत हैं।

इसी क्रम में उन्होंने जलदाय मंत्री को ट्यूबवेल निर्माण के लिए अनुशंषा की थी। जिसके आधार पर यह स्वीकृतियां जारी की गई हैं। वहीं अन्य पेयजल संकट से ग्रसित ग्रामों के लिये भी नवीन ट्यूबवेल निर्माण स्वीकृति के और भी प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। इनके लिए स्वीकृति जारी करवाये जाने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं।