विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष पर जिला क्षय निवारण केन्द्र ने निकाली जागरूकता रैली

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष में जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर से टीबी जागरूकता हेतु ई-रिक्शा रैली की शुरुआत की गयी। ई-रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी,डॉ अनिल वर्मा,जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने की।

डीटीओ डॉ मोदी ने बताया की विश्व टीबी दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है. इसलिए बीकानेर शहर में वाहन रैली द्वारा आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा। ई-रिक्शा रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विभिन्न मोहल्लों,कॉलोनी में 3 दिन घूम-घूम कर ऑडियो से जागरूकता करेगी। प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित करेगी।


डॉ अनिल वर्मा ने बताया की राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन की क्षय रोग की संक्रामकता, लक्षण,जाँच,उपचार की जानकारी देना है। टीबी की जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क किया जाता है। बलगम जाँच सीबीनाट मशीन द्वारा निःशुल्क की जाती है।


जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की रैली शहर के सभी क्षेत्रो में टीबी रोग के प्रति जागरूकता करेगी।
सभी टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत इलाज के दौरान प्रति माह पाँच सौ रूपये ऑनलाइन उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाते है।


टीबी कार्क्रम के अंतर्गत भामाशाहों को निक्षय मित्र बनाया जा रहा है जो अपने स्तर पर टीबी मरीज़ो को पोषण हेतु मदद करेंगे। टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसके प्रति जागरूकता आवश्यक है।इस अवसर पर डीपीसी चिराग भार्गव,मनोज मोदी,प्रताप सिंह,जय सिंह,विकास रंगा, कमल सिंगारिया,रामधन पंवार व् समस्त टीबी क्लीनिक स्टॉफ उपस्तिथ थे।