युवा कांग्रेस नेता आनंद जोशी ने क्षेत्र की जन समस्याओं से ऊर्जा मंत्री भाटी को करवाया अवगत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार जोशी ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की। जोशी ने भाटी को जनसमस्याओं से अगवत करवाते हुए कहा की सरकार ने क्षेत्र के विकास को लेकर बहुत पैसा दिया है मगर धरातल पर काम करने की जिम्मेवारी अफसरों की है, जो कही लचर नही रहनी चाहिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के सामने आनंद जोशी ने अपनी बात मंत्री की समक्ष रखते हुए कहा की बीकानेर बिजली कंपनी की तानाशाही और उनके अधिकारियों के बर्ताव से जनता परेशान है ये मुद्दा भी जोशी ने उठाया जोशी ने बताया बकायादार पैसा देना चाहते है मगर आसान किस्त का प्रावधान कंपनी नही कर पा रही है।

मार्च रिकवरी के नाम पर मामूली बकायादार का भी कनेक्शन काट देते है और विजीलेंस में लाखो के बिल बना देते है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री भाटी ने पूरी बात को सुनकर जिला कलेक्टर को संज्ञान लेने का कहा जोशी ने सरकार की घोषणाओं और निर्बाध बिजली देने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे कामों के लिए मंत्री का साधुवाद ज्ञापित किया.