धूम धाम से मनाया गया अखंड सौभाग्य का प्रतीक गणगौर का पर्व

खारड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में आज गणगौर का पर्व धूम धाम से मनाया गया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिर्पोट – दामोदर शर्मा। गणगौर पूजा राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित भारत के उत्तरी प्रांतों का लोकप्रिय पर्व है। विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए यह पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन को प्रेम का जीवंत प्रतीक माना जाता है। इस दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती को और देवी पार्वती ने संपूर्ण नारी समाज को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था।

जो सुहागिनें गणगौर का व्रत रखती है और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं, उनके पति की उम्र लंबी हो जाती है। वहीं जो कुंवारी कन्याएं गणगौर का व्रत रखती हैं, उन्हें आदर्श जीवन-साथी का वरदान प्राप्त होता है। इस पर्व को सोलह दिनों तक मनाया जाता है। मिट्टी से ईशर और गौरा का निर्माण करके पूजा की जाती है। यह जानकारी देते हुए खारड़ा के पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि गणगौर का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तीज को मनाया जाता है।

यह होली के दूसरे दिन ही प्रारंभ हो जाता है और सोलह दिनों तक चलता है। माना जाता है कि गौरा अपने पीहर आती है, तो पीछे-पीछे ईशर भी उसे लेने आ जाते हैं और फिर चैत्र शुक्ल द्वितीया तथा तृतीया को गौरा को अपनी ससुराल के लिए विदा कर दिया जाता है।

उल्लेखनीय है कि कहीं-कहीं इस दिन को भगवान शिव और पार्वती के प्रेम और विवाहोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। कई महीनों के अलगाव के बाद शिव और पार्वती फिर एक साथ आते हैं। विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र और वैवाहिक खुशी के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं, तो अविवाहित युवतियां आदर्श पति की प्राप्ति के लिए।