राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज बीकानेर में RTH बिल का विरोध जारी रहा संघर्ष समिति के चिकित्सकों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल से मिलकर ज्ञापन दिया और इस मुद्दे पे उनका समर्थन माँगा उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी बात प्रधानमंत्री महोदय तक पहुँचायेंगे और यथासंभव सभी प्रयास किए जाएँगे!


धरनास्थल से लगभग 300 डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ सोमवार को होने वाली जयपुर महारेली के लिए रवाना हुए!!!
पूरे राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चिकित्सकों का विरोध आज लगातार दसवें दिन भी जारी रहा।
आंदोलनरत चिकित्सकों की संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से दस सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य सचिव से मिला और प्रथम दौर की वार्ता हुई।

इसमें चिकित्सकों ने एक सूत्री मांग “राइट टू हेल्थ बिल” को वापस लेने की रखी, जिस पर सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ अशोक शारदा, डॉ सुनील चुघ,डॉ विजय कपूर, डॉ वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ राज शेखर यादव, डॉ सुनील गरसा, डॉ रामदेव चौधरी, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ नीरज डामोर एवँ डॉ चित्रेश शेखावत थे।
आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में रैली निकाली गई। जयपुर और सीकर में एक कार रैली निकाली गई।

इस आंदोलन को राज्य के विभिन्न चिकित्सा संगठनों, व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।इसी आंदोलन के तहत कल जयपुर में एक महारैली निकली जायेगी, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 20000 लोगों के एकत्रित होने की संभावना है।

इस रैली का उद्देश्य यही है कि सरकार को स्पष्ट रूप से ये संदेश जाये कि इस बिल को वापस लेने तक ये आंदोलन जारी रहेगा। आई एम ए दिल्ली से भी इसको समर्थन प्राप्त हुआ है और उनके आह्वान पर पूरे देश में कल चिकित्सा जगत में काला दिवस मनाया जायेगा।