विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग सम्मेलन के पहले दिन तीन सत्र आयोजित हुए। प्रथम सत्र में खादी और आजादी का आन्दोलन विषय पर इन्दूभुषण गोयल, अनिल शर्मा और सवाई सिंह ने अपनी बात रखी। दूसरे सत्र में स्वरोजगार में खादी का योगदान विषय पर जवाहर सिंह, लोकेंद्र भारतीय, संदीप सिंह आदि ने उद्बोधन दिया।
तीसरे सत्र की शुरुआत ‘जय जगत पुकारे जा’ गीत के साथ हुई। इस दौरान ‘खादी उत्पादों के विपणन में बैंकों का योगदान’ विषय पर तमिलनाडू के वैल्यू स्वामी, प्रदीप जैन, मनोज व्यास, कपिल पुरोहित आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत प्रार्थना सभा, योगा और व्यायाम के साथ होगी।
वहीं दूसरे दिन खादी संस्थाओं के उन्नयन में आधुनिक तकनीकी की भूमिका और खादी उत्पादों के विक्रय में फैशन डिजाइनिंग का उपयोग विषय पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इस दिन बुनाई सत्र भी आयोजित होगा।
वहीं खुला सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें आमजन के विचार रखे जाएंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन शांति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईसी कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।