विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेरl मानवाधिकार संगठन पावर टू सेव हयूमन राइट्स के प्रदेशाधयक्ष आशीष नाथ ने बीकानेर में पिछले दिनों से लगातार हो रही व दिनांक 18.03.2021 को प्रकाशित हुई घटना जिसमे बीकानेर नगर निगम व ठेकेदारों द्वारा ठेकरकर्मी को सिवरेज चेंबर में बिना किसी सुरक्षा उपकम व अर्द्ध नग्न अवस्था में उतारकर व उसकी जान जोखिम में डालकर कार्य करवाकर राज्य मानवाधिकार आयोग को संबंधित मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने बाबत पत्र लिखा ! मानवाधिकार संगठन ने उक्त पत्र में राज्य मानवाधिकार को बताया की पिछले दिनों बीकानेर के वार्ड नंबर 52 में नगर निगम द्वारा व ठेकेदारों द्वारा ठेकाकर्मी को बिना किसी सुरक्षा उपकर्म के और अर्द्ध नग्न अवस्था में सिवरेज चेंबर में उतारा जा रहा है! सरकारी आदेशों व मानवाधिकार आयोग के निर्देशों को ताक पर रखकर मानव जीवन को घोर संकट में डालकर कार्य करवाया जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम वी जिला कलेकेटर को पहले भी अवगत करवाया गया की सरकारी आदेशों व मनवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुसार यह कानूनी रूप से गलत है फिर भी सरेआम सरकारी नियमों व मानवाधिकार आयोग के निर्देशों को धज्जिया उड़ाई जा रही है और मानव जीवन को खतरे में डालकर कार्य करवाया जा रहा है।
मानवाधिकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आशीष नाथ ने संगठन के विधि सलाहकार यशपाल तंवर के निर्देशन में राज्य मानवाधिकार आयोग को शिकायत दर्ज करवाई व उक्त प्रकरण में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा