जिला फुटबॉल एसोसिएशन बीकानेर की टीम हुई रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अलवर में आयोजित 77 वीं राज्य स्तरीय सीनियर्स फुटबॉल वर्ग प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अलवर में आयोजित होने जा रही है जिसमें बीकानेर टीम का चयन हुआ। डीएफए सचिव अरविंद सिंह ने बताया इस टूर्नामेंट के लिए बीकानेर से टीम का चयन किया गया . डीएफए अध्यक्ष भरत पुरोहित ने बताया की मैनेजर जितेंद्र पुरोहित को नियुक्त किया गया है, टीम के सदस्यों में राहुल ओझा, गौतम ओझा, कार्तिक पालीवाल, हिम्मत सिंह, यश व्यास, वरुण जोशी, आशिष किराड़ू, भविष्य शर्मा, यशराज पुरोहित, हर्षित सिंह राजवी, भरत ओझा, राहुल बेरी तथा क्रिस आदि शामिल है।
डीएफए से जुड़े पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाएं प्रेसित की।