विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को टोकला से नोखड़ा तक 9 किलोमीटर लंबी तथा दो करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित मिसिंग लिंक डामर सड़क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लंबे समय से इस रोड को डामर रोड बनाने की मांग की जा रही थी। अब यह सड़क बनाकर क्षेत्र को समर्पित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से टोकला सीधा जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ गया है। साथ ही टोकला, खारिया मल्लीनाथ, खारियाबास, मियाकौर, खिखनिया, खिन्दासर, हदां सहित अन्य आस-पास के गांव जैसलमेर रोड से जुड़ गये है। साथ ही इस क्षेत्र के लोगों आवागमन आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि रोड परिवहन सुगम होने से विकास की राह आसान होगी।
टोकला का हुआ विकास
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि टोकला को नई ग्राम पंचायत बनाकर उसके विकास का रास्ता खोला गया है। इस ग्राम पंचायत का अपना पटवार मंडल होगा और यहां पर पटवारी बैठेगा। गांव के लोग अपने विकास के काम ग्राम पंचायत भवन में जाजम पर बैठकर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि टोकला के ग्राम पंचायत बनने के बाद यहां 12वीं तक की स्कूल खोल दी गई है। साथ ही प्रसूति भवन, पंचायत भवन और स्कूल में शेड का निर्माण करवा दिया गया है। केंद्र सरकार की भू-स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे सर्वे के बारे में उन्होंने कहा कि किसी को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से मंहगाई राहत शिविर
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन की दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जनउपयोगी घोषणाएं की हैं। इसके लिए सभी जिलों में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जाएंगे।
आमजन को उनके अधिकारों जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत कैंपों का प्रमुख उद्देश्य है। चरणबद्ध रूप से स्थाई महंगाई राहत कैंप कल से आयोजित होंगे। इस अवधि के दौरान जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया जाएगा। इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप (मोबाइल कैंप) भी लगाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविरों में आवश्यक दस्तावेज के साथ पंजीकरण करवाएं।
झंवर लाल सेठिया ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में गत सवा चार साल में हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी और कहा चिकित्सा, सड़कों का जाल, 8 काॅलेज और बड़ी संख्या में विद्यालयों क्रमोन्नत करवाया गया है। छोटी-छोटी ग्राम पंचायतें बनाकर विकास की राह खोली है। नोखड़ा के पूर्व सरपंच रूपाराम मेघवाल ने कहा कि पहले यह ग्रेवल सड़क थी। ग्रामीण लम्बे समय से डामर सड़क बनाने की मांग कर थे। मंत्री भाटी के प्रयासों आज ग्रामीणों डामर सड़क उपहार मिला है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मदनलाल चौहान, झंवर लाल सेठिया, नोखड़ा के पूर्व सरपंच रूपाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मोहन दान चारण, मनफूल, खारिया मल्लिनाथ के सरपंच भंवरलाल बिश्नोई,पंचायत समिति सदस्य हेतराम, कोटडी सरपंच सोहन मेघवाल, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय चौधरी, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बी आर के रंजन सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।