विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल और गंगाशहर के रामपुरिया भवन में आयोजित महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर महंगाई की मार नहीं हो तथा प्रत्येक परिवार सम्मानजनक तरीके से अपना जीवनयापन कर सके, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को लाभ एवं राहत मिले।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली कनेक्शन पर सौ यूनिट, कृषि कनेक्शन पर दो हजार यूनिट प्रति माह बिजली निःशुल्क दी जाएगी। प्रदेश के 76 लाख परिवारों को पांच सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा।
डॉ. कल्ला ने कहा कि सभी बढ़े हुए लाभ प्राप्त करने के लिए महंगाई राहत शिविर में पहुंचकर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण किसी भी कैंप में करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शिविर 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे। इसके मद्देनजर प्रत्येक परिवार अपने परिवार का पंजीकरण करवाएं। उन्होंने जिले में आयोजित स्थाई और अस्थाई शिविरों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पात्र लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इन कार्ड के माध्यम प्रत्येक परिवार को पात्रता के अनुसार योजनाओं के लाभ की गारंटी मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने शिविर के रजिस्ट्रेशन काउंटर का अवलोकन किया तथा पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।
इस दौरान राज्य वक्फ बोर्ड चेयरमेन खानू खां बुधवाली, यशपाल गहलोत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, डॉ. राजेंद्र मूंड सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।