विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीकोलायत विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र रणजीतपुरा में शुक्रवार को महंगाई राहत अभियान के दौरान तहत आयोजित शिविर उर्मिला और लक्ष्मी के परिवार के लिए वरदान साबित हुआ।
रणजीतपुरा के ओमप्रकाश मेघवाल को पुत्री उर्मिला ने बताया कि शिविर के दौरान उनके परिवार को 8 योजनाओं का लाभ मिला। इनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा किट योजना, 100 यूनिट घरेलू बिजली, कामधेनु बीमा योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा। योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड पाकर दोनों बहनों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार की पहल की बदौलत अब उनके परिवार का जीवन यापन आत्मसम्मान के साथ हो सकेगा।