विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के नोखा तहसील के चरकड़ा गांव में रहने वाले मूलाराम गवारिया के लिए महंगाई राहत और प्रशासन गांवों के संग शिविर बड़ी राहत लाया। उसे खातेदारी सनद मिली।
मूलाराम ने बताया कि उसके पिता के नाम चक 15 केएचडी में 25 बीघा अनकमाण्ड व 25 कमाण्ड (कुल 50 बीघा) भूमि का आंवटन था। यह जमीन वर्ष 1984 में उसके पिता के नाम आवंटन हुई थी। पिताजी अनपढ़ थे और गत वर्षों में परिवार में दुर्घटना बीमारी व पारिवारिक कारणों से इसकी सही पैरवी नहीं कर पाए।
उसे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की जानकारी मिली, तो वह रणजीतपुरा कैम्प में पहुंचा। शिविर के दौरान 40 वर्षों से उसके पिता के नाम से लम्बित खातेदारी सनद दे दी गई। उसने बताया कि खातेदारी सनद मिलने पर उसका परिवार बहुत खुश है। इस संवेदनशील पहल के लिए उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उसने कहा कि इन शिविरों ks आयोजन से उसके जैसे लाखों परिवारों को राहत मिलेगी।