विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के अवसर पर देश भर के प्रतिष्ठित आधुनिक एवं समकालीन कलाकारों द्वारा ‘जन शक्ति’ शीर्षक के तहत आयोजित होने वाली कला प्रदर्शनी पर एक मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया। मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन एनजीएमए की निदेशक सुश्री तेमसुनारो जमीर थिरपाठी और क्यूरेटर सुश्री अलका पांडे द्वारा आयोजित की गई। मशहूर क्यूरेटर सुश्री अलका पांडे ने इसे तैयार किया है। जन शक्ति एक ऐसी प्रदर्शनी है जो ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के प्रसारण का जश्न मनाती है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 अप्रैल 2023 को नेशनल गैलेरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में होगा। मन की बात एक मासिक रेडियो संबोधन है जहां प्रधानमंत्री विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं और नागरिकों के साथ बातचीत करते हैं।
यह कार्यक्रम 2014 से ही चल रहा है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए जनता से सीधे तौर पर जुड़ने का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है। इसका उद्देश्य आम लोगों के साथ बातचीत करना और उनकी चिंताओं एवं आकांक्षाओं को दूर करना है। यह कार्यक्रम भारत के सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी समर्पित है।
जन शक्ति प्रदर्शनी देश के 12 जानेमाने आधुनिक एवं समकालीन कलाकारों के कार्यों पर प्रकाश डालती है। प्रत्येक कलाकार मन की बात कार्यक्रम के विषयों- जल संरक्षण एवं नारी शक्ति से लेकर कोविड पर जागरूकता और भारत एवं विश्व तक- से प्रेरित किसी खास विषय पर अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करते हुए इस प्रदर्शनी में अपना योगदान दे रहे हैं। अन्य विषयों में स्वच्छ भारत, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, भारतीय कृषि, योग एवं आयुर्वेद, भारतीय विज्ञान एवं अंतरिक्ष, खेल एवं फिटनेस, भारत @ 75 एवं अमृतकाल और पूर्वोत्तर भारत का जश्न शामिल हैं।
इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाने वाली कलाकृतियां विभिन्न कला माध्यमों को प्रदर्शित करती हैं जिनमें पेंटिंग, मूर्तियां, फोटोग्राफ, इंस्टॉलेशन और नई मीडिया शामिल हैं। आगंतुकों को इस प्रदर्शनी में विभिन्न रचनात्मक अभिव्यक्तियों को देखने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा जो प्रत्येक विषय पर कलाकारों के अनोखे नजरिये को दर्शाता है।
जन शक्ति प्रदर्शनी में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से आगंतुकों को प्रदर्शित कलाकृतियों और विषयों के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा और उन्हें एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा।
इस प्रदर्शनी को डॉ. अलका पांडे द्वारा तैयार किया गया है और इसका उद्घाटन 30 अप्रैल 2023 को शाम 6:30 बजे प्रख्यात कलाकार सुश्री अंजोली एला मेनन द्वारा किया जाएगा।
यह प्रदर्शनी 30 मई 2023 तक नई दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शित होगी।