विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना, संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ राजस्थान के बैनर तले प्रदेश भर हजारों की संख्या में अपनी तीन सूत्री मांगों पर सहमति बनने के पश्चात संगठन ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा करते हुए फिर से राज कार्य का संपादन शुरू कर दिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र ने बताया की संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त सचिव अखिल अरोड़ा से मुलाकात की इस मीटिंग के दौरान संगठन की तीन सूत्री मांगों पर सहमति बनने के बाद कार्य बहिष्कार समाप्त कर वापिस कार्य करने को लेकर एमएनडीवाई ऑपरेटर्स सहमत हो चुके है। इस दौरान निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर से एक आदेश जारी हुआ है जिसमे प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की सहमति बनने के बाद कार्य बहिष्कार के दौरान हड़ताल पर रहे अनुपस्थित कार्मिकों से बकाया रही दवा इंद्राज का कार्य करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।