मुख्यमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए दी कल्याणकारी योजनाएंः मेघवाल, 22 केवाइडी के ग्रामीणों ने किया आपदा प्रबंधन मंत्री का अभिनंदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि गत साढे चार वर्षों में खाजूवाला के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं।
श्री मेघवाल ने बुधवार को 22 केवाईडी के अम्बेडकर भवन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक बजट में आमजन को ध्यान रखते हुए ऐतिहासिक योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं। आमजन को इनका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को देश का ऐसा पहला राज्य बनने का गौरव मिला है, जहां राइट टू हैल्थ लागू हुआ है। इसके बाद प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की रक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये तक के इलाज की गारंटी दी है। आज गांव-गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल रहे हैं। यह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के हिसाब से मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क के क्षेत्र में भी अनेक कार्य हुए हैं। इनसे आमजन का जीवन सुगम हो सका है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर दिए जाएं। इससे पहले ग्रामीणों ने साफा और शॉल ओढाकर तथा माला पहनाकर आपदा प्रबंधन मंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में गोरधन सैन, रामचंद्र तर्ड, अमराराम, मनीराम, आत्माराम मानधणिया, मनफूल बावरी, धर्मपाल डेलू, हीराराम, भागीरथ, रामरख बिश्नोई, गोपाल राम, खेताराम बामणियां, बीरबल जांगू, इब्राहिम, गुलाम खां, केशूराम, भीयांराम, खेमाराम, बलदेव सिंह और पदमाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।