आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री ने पूगल के आडूरी और खाजूवाला के 2 केडब्ल्यूएम में किया शिविरों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने बुधवार को आडूरी और 2 केडब्ल्यूएम में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत शिविरों से आमजन को संबल मिल रहा है। महंगाई के दौर में राज्य सरकार की यह पहल राहत देने वाली है। अब तक जिले में लगभग 12 लाख गारंटी कार्ड वितरित हुए हैं। इन सभी लाभार्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर 30 जून तक लगातार आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान शत-प्रतिशत परिवार अपना पंजीकरण करवाएं।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करें, जिससे ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों का निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि आमजन को राजस्व सहित 22 विभागों से जुड़े कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं निकालने पड़े, इसके मद्देनजर यह शिविर लगाए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। शिविरों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाए।
आडूरी शिविर में पूगल उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल, हबीब खान, नखताराम मेघवाल, खानू खान, हंदाल खान, धानू खान, दिवाय खान, शरीफ खान, आशिक खान, जीनू खान और सत्तार खान आदि मौजूद रहे।
वहीं 2 केडब्लूएम कैंप में खाजूवाला एसडीएम श्योराम, तहसीलदार दर्शना, नायब तहसीलदार सपना सोनी, 2 केडब्लूएम सरपंच सोमती देवी, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, माधोडिग्गी सरपंच शौकत बलोच, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, पहलवान का बेरा सरपंच नाजू खान, एड. रामकुमार तेतरवाल, एड. कालूराम भाटी आदि मौजूद रहे।