उष्ट्र वाहिनी सवारों का हुआ सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल द्वारा गुरुवार को वृद्धजन भ्रमण पथ पर आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान राव बीकाजी संस्थान द्वारा सीमा सुरक्षा बल की उष्ट्र वाहिनी सवारों का सम्मान किया गया।
राव बीकाजी संस्थान के संयोजक मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि बीकानेर नगर स्थापना दिवस 22 अप्रैल को हुए मुख्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सुसज्जित ऊंटों की एक टुकड़ी महाराजा गंगा सिंह द्वारा गठित गंगा रिसाला की स्मृतियों को जीवंत करने के उद्देश्य से भेजी गई थी। उसी उष्ट्र वाहिनी के सवारों और उनके कमांडर्स का सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस के अवसर पर साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, संस्थान के मंत्री नरेंद्र सिंह स्याणी, सदस्य डॉ पवन दाधीच अंबाराम इनखिया, फारूक अहमद, विनोद गहलोत इत्यादि उपस्थित रहे।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल का साक्षात्कार देखिए विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर