आपदा प्रबंधन मंत्री ने सामरदा स्कूल के लिए सौंपे 118 सेट फर्नीचर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को सामरदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 118 सेट फर्नीचर भेंट किए। आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा पंचायत समिति सदस्य रहीला बुहड़ तथा अब्दुल सत्तार बुहड़ की अनुशंसा पर इसके लिए ढाई लाख रुपए की घोषणा की थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के बेहतर वातावरण में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों के क्रमोनयन किया जा रहा है और नए संकाय स्वीकृत किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्तरीय शिक्षा मिलने लगी है।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल का साक्षात्कार देखिए विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर