विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर निवासी 52 वर्षीया सुशीला देवी कर्मठ महिला हैं। उनके पति कोई काम नहीं करते और 7 बच्चों के पालन-पोषण की सारी जिम्मेवारी सुशीला देवी ने उठाई। वे लोगों के घरों में शादी-उत्सवों के आयोजन में भोजन बनाने का कार्य करती हैं। पर आय अधिक नहीं होने से उन्हें यह चिंता रहती थी कि वे भीषण महंगाई का मुकाबला कैसे करेंगी। ऐसे में उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। वे 11 मई को कैम्प में आई और यहां उन्हें एक साथ 6 कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये।
सुशीला देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब वे चिंतामुक्त हो गई हैं। अब उन्हें हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा जिससे वे महंगाई का मुकाबला कर सकेंगी। इसके साथ ही अब उनके परिवार का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा तथा पशुओं का भी बीमा हो गया है, जिससे किसी अनहोनी में उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल का साक्षात्कार देखिए विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर