राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच शुरू

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में नई ब्रांच केमिकल इंजीनियरिंग शुरू हो गई है जिसमें नए सत्र 2023-24 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी ।महाविद्यालय प्राचार्य इंजी,नरेश शर्मा ने बताया कि केमिकल इंजीनियरिंग तेल तथा गैस क्षेत्र की कोर ब्रांच है जिसमें रिफाइनरी सबसे महत्वपूर्ण व सर्वाधिक मांग वाला उद्योग है जिसमें कच्चे तेल का शोधन करके उपयोगी पदार्थ जैसे पेट्रोल ,डीजल, एलपीजी,केरोसीन,ATF, डामर आदि का उत्पादन किया जाता है । यह सभी मुख्य उत्पाद है इसके अलावा सह उत्पादन के रूप में इसी रिफाइनरी के पास में पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स का निर्माण होगा जिसमें रिफाइनरी से प्राप्त उत्पादों को पुन: प्रोसेस करवा कर प्लास्टिक,रबर ,सिंथेटिक फाइबर, रेजिन ,ऐडहेजिव, डिटर्जेंट्स ,डाईज, पेस्टिसाइड तथा पेट्रोलियम निर्मित पेंट तथा कोटिंग ,पॉलीमर, एथिलीन, बेंजीन आदि का उत्पादन किया जाता है ।

इसके अलावा सीमेंट उद्योग तथा उर्वरक उद्योग, लौह एवं इस्पात उद्योग आदि में भी केमिकल इंजीनियर अपना योगदान देते हैं। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में राजस्थान में HPCL(हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) तथा राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी (बाडमेर) में बन रही है जिसमें केमिकल इंजीनियर की विशेष माँग होगी। प्रवेश हेतु कक्षा 10 उतीर्ण विद्यार्थी निर्धारित 30 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर आवेदन कर सकेंगे।