विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर निवासी 41 वर्षीया गवरा देवी के जीवन की राहें अत्यंत कठिन थीं। उनके पति का 15 वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। गवरा देवी ने अपने तीन बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेवारी अकेले ही उठाई। वे पापड़ बटने का कार्य करती हैं, पर आय अधिक नहीं होने से घर में आर्थिक संकट रहता था। उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिलने पर वे 12 मई को कैम्प में आई और यहां उन्हें एक साथ 7 कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये।
गवरा देवी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें हर महीने 1000 रुपए पेंशन, निःशुल्क फूड पैकेट, 500 रुपये में गैस सिलेंडर तथा रोजगार भी मिलेगा जिससे वे महंगाई का डटकर मुकाबला कर सकेंगी। इसके साथ ही अब उनके परिवार का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा तथा पशुओं का भी बीमा हो गया है, जिससे किसी अनहोनी में उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा। अब गवरा देवी के जीवन की कठिन राहें सुगम हो गई हैं।