विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत कैम्प में मुझे कई योजनाओं का लाभ मिला है। अब मैं घर-खर्च में काफी बचत कर सकूंगी और इस बचत से अपने तीनों बच्चों की बेहतर परवरिश कर सकूंगी। यह बात बीकानेर निवासी 31 वर्षीया प्रेमलता ने कही।
प्रेमलता पापड़ बटने का कार्य करती हैं व उनके पति घरों में कलर-पेंट का कार्य करते हैं। सीमित आय होने के कारण घर में आर्थिक संकट रहता था। वे 13 मई को राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प में आई और उन्हें एक साथ 6 योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये। प्रेमलता ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली मिलने के साथ-साथ रोजगार व बीमा मिलने की गारंटी भी मिल गई है। अब हमारे परिवार का भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा।