विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने शनिवार को बीकानेर के मेघासर और बज्जू के जग्गासर में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का प्रभावी आयोजन किया जाए, जिससे प्रत्येक पात्र परिवार को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर इन शिविरों में दस योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें आमजन को 25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। वहीं 76 लाख परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। आवश्यकता के अनुसार प्री कैंप लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी इन शिविरों में समय पर पहुंचे और शिविर अवधि तक रहें। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण किया। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।