विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक सेवा सरोकारों से जुड़े हुए हर्ष परिवार द्वारा नत्थूसर गेट के बाहर, उदयगिरिजी महाराज समाधि स्थल पर एक लाख पचास हजार की धनराशि से प्याऊ का निर्माण करवाया गया, जिसका उद्धघाटन डा. बी. डी. कल्ला साहेब शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, वरिष्ठ समाजसेवी बुलाकी दास हर्ष, श्याम सुंदर हर्ष, दानदाता विजय कुमार हर्ष एडवोकेट, अवनीश हर्ष एडवोकेट व रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत द्वारा किया गया।
एडवोकेट पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया की पेशे से अधिवक्ता दानदाता विजय कुमार हर्ष व अवनीश हर्ष द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में यह प्याऊ बनवाई गई है ताकि समाधि स्थली पर आने वाले श्रद्धालुओं व भक्तजनों हेतु ठंडे व स्वच्छ जल की आपूर्ति हों सके।
आमजन को संबोधित करते हुए डा.बी.डी.कल्ला ने जल ही जीवन की तर्ज पर आज के आधुनिकता में पानी की महत्ता को बताया। हर्ष परिवार द्वारा बनवाई गई इस तीसरे जल मंदिर के सेवा कार्य हितार्थ साधुवाद दिया।
हर्ष परिवार द्वारा पूर्व में दो प्याऊ का निर्माण करवाया हुआ है। प्रथम प्याऊ लक्ष्मीनाथ मंदिर में, दूसरी प्याऊ महानंद जी तलाई मंदिर परिसर में है जो आज भी निरंतर चालू है। समाधि स्थल पर बनी प्याऊ का चाबी समाधि प्रबंधक अशोक पुरोहित व सूर्य प्रकाश हर्ष को सुपुर्द की।
कार्यक्रम में श्रीमती चंद्रकांता हर्ष, प्रेम नारायण हर्ष, राजेश हर्ष, शिव कुमार बिस्सा, प्रियंका बिस्सा, दीप्तिका हर्ष, रश्मि हर्ष, भास्कर हर्ष, मननदेव हर्ष, क्लब सचिव प्रेम जोशी, कैलाश प्रजापत, ओम बिहानी, अनिल भंडारी, अरविंद व्यास, गोविंद कल्याणी, अमित नवाल इत्यादि मौजूद रहे।
मंच संचालन विनय हर्ष ने किया।