विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान योग शिक्षक संघ अध्यक्ष योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहितके नेतृत्व में आज बीकानेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अबरार पंवार से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (phc/uphc) पर योग सत्र आयोजित करवाते हुए योग शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की भुवनेश पुरोहित ने बताया की राजस्थान सरकार (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान ) के पत्र क्रमांक NHM/H&WC 2022-23/ 200 दिनांक- 12/07/2023 के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों (phc/uphc) पर योग सत्र पिछले दो सालों से लगातार प्रदेश के अन्य जिलों में आयोजित हो रहे हैं। तथा उनका बजट भी आ गया लेकिन बीकानेर जिले में कुल 53 केन्द्र है। जिसमें अधिकांश केंद्रों पर नियुक्ति प्रक्रिया नही होने की वजह से योग शिक्षक पद रिक्त पड़े हैं। महासचिव हितेंद्र जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जल्द से जल्द खाली पड़े स्वास्थ्य केंद्रो पर योग शिक्षक लगाने की अपील की। जिससे स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को योग के प्रति जागरूक करने एवं सेहत पर होने वाले प्रभावों के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जा सके। कोरोना काल के कारण प्रभावित हुए योग शिक्षकों व प्रशिक्षकों को तत्काल रोजगार और आर्थिक सहायता प्रदान हो सके। ज्ञापन देने में संघ के पदाधिकारी शुभम ,प्रफुल्ल, निखिल, हितेंद्र, गिरधारी, गौरव ,सपना ,प्रियंका, सरोज ,आकांक्षा, हेमलता सहित अनेक योग शिक्षक मौजूद थे |