विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी में संचालित शांतनु मिश्रा द्वारा नीट 2024 के लिए कैमेस्ट्री विषय का टारगेट बैच 18 मई गुरुवार से प्रारम्भ हो रहा है, इस बैच में 12वीं पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। शांतनु मिश्रा सर को पिछले 08 वर्षों से नीट प्रतियोगी परीक्षा में कैमेस्ट्री विषय को पढ़ाने का विशेष अनुभव है, शांतनु सर ने कैमेस्ट्री विषय के अध्यापन से अब तक सैकड़ों बच्चों का नीट प्रतियोगी परीक्षाओं सफलता दिलवाई है और शांतनु सर से पढ़े हुए अनेक विद्यार्थी वर्तमान में सरकारी कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है की इस वर्ष आने वाले नीट परिणामों में शांतनु सर से पढ़ें हुए करीब 12 बच्चों के सफल होने का पूरा अनुमान है।
शांतनु सर ने बताया कि हमारे क्लासेज में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी पर विशेष फोकस किया जाता है समय-समय पर टेस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों के अध्ययन का विश्लेषण किया जाता है इसी के साथ डाउट क्लासेज भी नियमित रूप से लगाई जाती है ताकि बच्चों का मनोबल कम नहीं हो।
शांतनु सर के कैमेस्ट्री विषय के टारगेट बैच में प्रवेश लेने के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु +91 97728 28772 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।