कुमार सर क्लासेज में एसएससी प्रतियोगी परीक्षा हेतु नए फाउंडेशन बैच में प्रवेश जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा होने वाली भर्ती परीक्षाओं में अब तक हजारों विद्यार्थियों का चयन करवाने वाले कुमार बिप्लव सर द्वारा सी -29 सुरजपुरा खतुरिया कॉलोनी में संचालित कुमार सर क्लासेज में एसएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु नया फाउंडेशन बैच सोमवार से शुरू हुआ है, इस बैच में अभी तक प्रवेश लिया जा सकता है, बाद में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को पिछली कक्षाएं कवर करवा दी जाएगी। इस बैच का समय दोपहर 4 बजे निर्धारित किया गया है।
बीकानेर में एसएससी परीक्षा में मैथ्स की तैयारी करवाने वाले एवं विद्यार्थियों के बीच मैथ्स किंग नाम से प्रसिद्ध कुमार बिप्लव सर ने बताया की यह फाउंडेशन बैच 12 वीं पास, स्नातक कर रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष है, बिप्लव सर ने बताया की यह बैच कुल 9 माह 15 मई से 15 मार्च तक चलेगा।

ये विषय विशेषज्ञों की टीम करवाएगी अध्यापन

कुमार सर क्लासेज में एसएससी के फाउंडेशन बैच में गणित तथा जीके विषय का अध्यापन स्वयं कुमार बिप्लव सर पढ़ाएंगे, कुमार सर सर को 14 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है तथा पटना के प्रसिद्ध सुपर 30 बैच के एक्स विद्यार्थी रह चुके है, इनका तीन बार एसएससी सीजीएल में तीन बार एवं 6 बार बैंक पीओ में चयन हो चुका हैं।
अंग्रेजी विषय का अध्यापन देव सर द्वारा करवाया जाएगा, देव सर को भी लम्बे समय तक पढ़ाने का अनुभव है।

इस बैच में प्रवेश के लिए अधिक जानकारी के लिए 9461155375 एवं 9602375353 नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।